राजस्थान

वन क्षेत्रों में अवैध खनन के लिए औचक निरीक्षण

बून्दीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-. उप वन संरक्षक सोनल जौरिहार एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय शर्मा डाबी एवं स्टाफ के साथ सोमवार को रेंज डाबी के अधीन अवैध खनन प्रभावित क्षेत्रों काली घाटी, बागलिया, बडफू पठारी, माला की मुई एवं दूधी कूडी नामक वन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि अधिकतर अवैध खनन स्थलों पर पानी भरा हुआ पाया गया तथा जहां पानी भराव नहीं होता वहां भी अवैध खनन नहीं पाया गया।
उप वन संरक्षक द्वारा मौजूद स्टाफ को निर्देश दिए कि अवैध खनन किसी भी परिस्थिति में नहीं होने दिया जाए तथा स्टाफ को लगातार गश्त करने के भी निर्देश दिए। मौके की फोटोग्राफी की गई। स्टाफ एवं संसाधनों की कमी के बावजूद मुस्तैदी के लिए स्टाफ के कार्यो की सराहना की।
—-