राजनीतिराजस्थान

युवा मोर्चा ने बेराजगारी के मुद्दे पर भैंस चराकर किया अनूठा प्रदर्शन

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के पेपर लीक व धांधली को लेकर सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर अनूठा प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। सीएडी सर्किल पर प्रदर्शन में मोर्चे के जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भैंस चराकर रोष व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष गौतम ने इस अवसर पर कहा, कि प्रदेश की युवा विरोधी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज युवा प्रताड़ित है। अगर शिक्षा मंत्री ही अपराधियों से मिलीभगत कर अपने नाते-रिश्तेदारों को बैक डोर से एंट्री कराने लग जाएं, तो प्रदेश के युवाओं के पास कोई विकल्प नहीं रह जाएगा। सरकार तक बेराजगार युवाओं तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए आज भैंस चराकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। जब तक शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा की बर्खास्तगी नहीं होगी, जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक आंदोलन चलेगा। प्रदर्शनकारियों में भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह कानावत, दिलीप शर्मा, धर्मेंद्र हाड़ा, शैलेंद्र ऋषि, मन्नालाल गुर्जर, पार्षद सोनू धाकड़, आरती शाक्यवाल, नितिन धारवाल, युवा मोर्चा नेता निशांत वर्मा, ईशू दूबे, नारायण शर्मा, नरेंद्र मेघवाल, राहुल सिकरवार, लक्की जैन, मोनू सैनी, अंकित श्रृंगी, यश राणा, संजय पारेता, मनीष, रमेश सोनी, भूपेंद्र लोढ़ा, डेविड सलूजा, पुरषोत्तम दाधीच आदि मौजूद रहे।