FEATUREDमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

पेशाव की थैली में 4 इंची लम्बी कील निकालने का किया सफल ऑपरेशन

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>>जिला चिकित्सालय भिण्ड में  कृष्णा-जगराम उम्र 60 साल निवासी उदोतपुरा पेट में असहनीय दर्द होने से अस्पताल में दिखाने आया। उक्त मरीज को डॉ० अनिल गोयल सिविल सर्जन द्वारा देखा गया। उसके बाद उक्त मरीज को डॉ० अनिल गोयल सिविल सर्जन द्वारा सर्जीकल स्पेशलिस्ट डॉ० प्रतीक मिश्रा को बुलाकर दिखाया। सर्जीकल स्पेशलिस्ट डॉ० प्रतीक मिश्रा देखने के बाद उक्त मरीज का अल्ट्रासाउण्ड /एक्सरा कराया गया तथा आवश्यक ब्लड से संबंधित जांचे निःशुल्क करायी गयी। जिसमें उक्त मरीज की रिपोट में पेशाब की थैली में 4 इंची लोहे की कील थी।
उसके बाद डॉ० अनिल गोयल सिविल सर्जन द्वारा उनके साथ आये परिजनों को ऑपरेशन कराने हेतु समझाइश दी गई कि ऑपरेशन कराना होगा उसमें किसी भी प्रकार का खतरा नही है तथा यह जिला अस्पताल में ही निःशुल्क किया जावेगा। तो उनके परिजन उपचार के लिये सहमत हो गये। इसके बाद ऑपरेशन हेतु टीम गठित की गयी जिसमें जिसमें सिविल सर्जन डॉ० अनिल गोयल (एनीस्थीसिया विशेषज्ञ), सर्जीकल स्पेशलिस्ट डॉ० प्रतीक मिश्रा एवं नर्सिंग ऑफीसर श्रीमती श्यामा शाक्य, प्रांची पंडोरिया एवं श्वेता शर्मा थी। उक्त मरीज का टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन काफी जटिल था जिसमें करीब एक घंटे का समय लगा ऑपरेशन के बाद उसकी पेशाब की थैली में 4 इंची की लोहे की कील निकली। ऑपरेशन के बाद मरीज के परिजन काफी खुश हुये और पूरी टीम को धन्यवाद दिया।