मध्य प्रदेश

जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी को धमकी और दुर्व्यवहार की कड़ी भर्त्सना : सीइओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने रीवा जिला पंचायत सदस्य और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड लालमणि त्रिपाठी को जिला पंचायत के सीइओ द्वारा धमकी देकर दुर्व्यहार करने की कड़ी भर्त्सना करते हुए उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि रीवा जिले में जिला पंचायत की बैठक के दौरान जनहित से जुड़े मुद्दे उठाने पर सीइओ सौरभ संजय सोनवाड़े ने जिला पंचायत सदस्य कॉमरेड लालमणि त्रिपाठी की सदस्यता समाप्त करने की धमकी देकर बाद में उनके साथ अपमानजनक दुर्व्यवहार किया।किसी अधिकारी द्वारा जन प्रतिनिधि को उनकी सदस्यता समाप्त करने की धमकी देना और अपमानजनक दुर्व्यवहार करना अनुचित तथा अक्षम्य है।यह लोकतांत्रिक मूल्यों का भी अपमान है।कॉमरेड लालमणि त्रिपाठी एक जुझारू जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के हित में संघर्ष करते रहे हैं।भाजपा सरकार के संरक्षण में उक्त अधिकारी ने कॉमरेड लालमणि त्रिपाठी को सदस्यता समाप्त करने की धमकी देकर एक सामान्य आचार संहिता का उल्लंघन किया है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मध्य प्रदेश सरकार से यह मांग है कि उक्त अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें दंडित किया जाए ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कॉमरेड लालमणि त्रिपाठी की सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंध करने और भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं होने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।