ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

आयुर्वेद दुनिया को भारत का वरदान -डॉ. कुशवाह

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में चल रही आयुर्वेद – पंचकर्म चिकित्सा सेवाओं का अमेरिका, इंग्लैंड व जर्मनी के 14 सदस्यीय मेडिकल प्रोफेशनल्स के दल ने अवलोकन किया। गौरतलब हैं बूंदी के बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय अपनी प्रभावी आयुर्वेद व पंचकर्म चिकित्सा सेवाओं के चलते देशी रोगियों के साथ ही विदेशी पर्यटक रोगियों के भी आकर्षित कर रहा है। पिछले 4 वर्षों में कोविडकाल के बावजूद भी यहां दुनिया के 24 विभिन्न देशों के 231 रोगी यहां अपना पंचकर्म उपचार करवा चुके हैं।
चिकित्सालय के अवलोकन पर आएं अमेरिका, इंग्लैंड व जर्मनी के 14 सदस्यीय मेडिकल प्रोफेशनल्स के दल को पीएमओ व पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुशवाह ने भारतीय बौद्धिक संपदा आयुर्वेद के सिद्धांतों, योग, पंचकर्म, नाड़ी विज्ञान, प्रकृति परीक्षण, आहार विहार, दिनचर्या ऋतुचर्या, जड़ी-बूटियों के साथ ही चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि आयुर्वेद एक समग्र स्वास्थ्य विज्ञान है, जिसका प्रथम उद्देश्य स्वास्थ्य संरक्षण – दूसरा उद्देश्य बीमारियों का इलाज है। इस दौरान सभी पर्यटकों का प्रकृति परीक्षण कर उसके अनुरूप आहार विहार के बारे में निर्देशित किया गया।
इनका कहना है
मेडिकल साइंस में आयुर्वेद मानवता के लिए वरदान हैं।
– डॉ. टेस्ला, चिकित्सक, न्यूयॉर्क
—————————
आयुर्वेद के सिद्धांतों को कारगर बना कर पूरी दुनिया को लाभान्वित करने के लिए रिसर्च की आवश्यकता हैं।
– प्रोफेसर (डॉ) कैमिला न्यूजर्सी