ताजातरीनराजस्थान

ऑन लाइन चित्रकला एवं फ़ोटो प्रदर्शनी की वेबसाइट का लोकार्पण

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  बून्दी स्थापना दिवस पर ऑन लाइन चित्रकला एवं फ़ोटो प्रदर्शनी की वेबसाइट का सोमवार को प्रभारी सचिव मुग्धा सिन्हा एवं जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सँयुक्त रूप से लोकार्पण किया ।

बून्दी के 779 वे स्थापना दिवस के अवसर पर जोनेश सिंह सोलंकी द्वारा बनाई गई वेबसाइट www.bundionlive.com का लोकार्पण करते हुए मुग्धा सिन्हा ने वेबसाइट पर प्रदर्शित चित्रों की सराहना करते हुए कहा कि बून्दी चित्रशैली के साथ बून्दी के दर्शनीय स्थलों एवं बून्दी की संस्कृति को दर्शाते चित्र लोगो को लुभाकर बून्दी की ओर आकर्षित कर सकेंगे । जिससे बून्दी में पर्यटक बढ़ेंगे उन्होंने कहा कि बून्दी समृध्द इतिहास का प्रतीक है जो सबसे पुराने शहरों में शामिल है । इस अवसर पर जिला कलक्टर ने लोगो से कोविड 19 के नियमो की पालना करते हुए बून्दी की सालगिरह मनाने की अपील की । वेबसाइट में बून्दी के चित्रकार सुनील जांगिड़ सहित उदयपुर के अनुराग मेहता , नाथद्वारा , कोटा , अजमेर , किशनगढ़ आदि चित्रकारों के बून्दी शैली के चित्र शामिल है । छायाकार नारायण मण्डोवरा के चित्र वेबसाइट में आकर्षण का केंद्र है । लोकार्पण समारोह में पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा , अतिरिक्त जिला कलेक्टर अमानुल्लाह , सी ई ओ मुरलीधर प्रतिहार , जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अनिल भाल , भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक के सचिव राजकुमार दाधीच मौजूद थे । ऑन लाइन प्रदर्शनी 26 जून तक देखी जा सकती है ।बून्दी स्थापना के दिन इंटेक द्वारा 24 जून को शहनाई वादन के साथ सोशल डिस्टेंटिंग की पालना करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।