ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

बर्धा में बनेगा श्योपुर का रेलवे स्टेशन,केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर करेंगे शिलान्यास Sheopur railway station will be built in Bardha, Union Minister Shri Tomar will lay the foundation stone

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ग्राम बर्धा में श्योपुर के नवीन रेलवे स्टेशन निर्माण के लिए आज 05 अक्टूबर को दोपहर 12.45 बजे शिलान्यास करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर 05 अक्टूबर को दोपहर 12.40 बजे हेलीकॉप्टर से वीर सावरकर स्टेडियम श्योपुर स्थित हेलीपेड पर पहुंचेगे। इसके उपरांत विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेगे। कार्यक्रम उपरांत दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर से मुरैना के लिए प्रस्थान करेंगे। रेलवे स्टेशन के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस परिसर में आयोजित किया गया है।

बर्धा में बनेगा श्योपुर का रेलवे स्टेशन,केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर करेंगे शिलान्यास Sheopur railway station will be built in Bardha, Union Minister Shri Tomar will lay the foundation stone

कलेक्टर संजय कुमार द्वारा पीडब्ल्यूडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार संजय जैन, पीआईयू कार्यपालन यंत्री अनिल पटेल सहित रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।
नवीन ब्राडगेज रेलवे स्टेशन के शिलान्यास अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक झांसी सतीश कुमार एवं डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहेगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अमृत स्टेशन के रूप में रेलवे स्टेशन का कार्य होगा। बी-क्लास रेलवे स्टेशन में दो प्लेटफार्म होगे। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन से पाली रोड तक सडक का निर्माण भी रेलवे द्वारा कराया जायेगा।