ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण  05 अक्टूबर को

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा  05 अक्टूबर2023 को नगरपालिका अंतर्गत 1134.97 लाख रूपये के विभिन्न विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेगे। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर 12.40 बजे बायपास तिराहे पर 20.83 लाख रूपये की लागत से स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेगे।
पीडब्ल्यूडी परिसर में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य जयश्री पैलेस के पीछे लागत 22.42 लाख का लोकार्पण करेगे। इसके साथ ही कायाकल्प अभियान अंतर्गत डॉ सिहंल के मकान से मारवाडी स्वीट्स पाली रोड तक 250 लाख की लागत के डामरीकरण कार्य, मुख्यमंत्री शहरी अंधोसंरचना विकास चतुर्थ चरण योजना अंतर्गत शिवपुरी रोड पर नवीन नगरपालिका भवन निर्माण कार्य लागत 500 लाख, एसडीआरएफ योजना अंतर्गत सफेद चबूतरा से कौशल विकास केन्द्र तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य लागत 150 लाख एवं ट्रेफिक थाने से वार्ड क्र. 06 आंगनबाडी केन्द्र तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य लागत 103.78 लाख, शिवपुरी रोड, पाली रोड एवं खातौली रोड पर 20.48-20.48 लाख के प्रवेश द्वार निर्माण कार्य, बायपास तिराहे के पास 16.50 लाख के सीसी रोड निर्माण कार्य तथा सांसद निधि से वार्ड क्र. 11 में बैरवा धर्मशाला के पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 10 लाख के विकास निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया जायेगा।