राजनीतिराजस्थान

खेड़ा माता मंदिर में ओयाजित हुआ वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं की जानकारी देने के लिए बूंदी विधानसभा के खेड़ा माता मंदिर प्रांगण, भवानीपुरा में जन जागरण अभियान एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव भरत शर्मा रहे। भरत शर्मा ने जन जागरण अभियान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा   10 महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राजस्थान की आम जनता को राहत व छूट प्रदान की जा रही है। भरत शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में आने के बाद महंगाई आसमान पर पहुंचा दी, किसानों के लिए कानून कैसे बनाए, विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया, बूंदी विधानसभा में 15 साल  से भाजपा से विधायक है और 9 साल से बीजेपी से सांसद है परंतु उन्होंने बूंदी के लिए कुछ नहीं किया, केवल थोथी घोषणा की, लोगों को गुमराह किया। भरत शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को कहा  कि आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में एकजुट होकर लग जाए, ताकि बूंदी विधानसभा को हम जीत सकें और राजस्थान में पुनः कांग्रेस की सरकार बन सके।
सम्मेलन को चंद्रप्रकाश मीणा लाडपुर, द्वारकालाल मीणा लाडपुर, रामेश्वर बेरवा भवानीपुरा, चौथमल गुर्जर कणां, राधेश्याम चौधरी टिकरिया कला, उच्च्छब गुर्जर बाजड़, रामेश्वर मीणा, देवकरण बैरवा भवानीपुरा, मोहनलाल साहब तीरथ, पूर्व पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र मीना तीरथ, द्वारकालाल गुर्जर कना, रामेश्वर मालव, गिरिराज मीणा भूमाखेड़ा, रामलाल  केवट छोटी तीरथ, सत्यनारायण छोटी तीरथ, भेरूलाल मेघवाल छोटी तीरथ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव पंकज रॉयल ने किया।