डाइट श्योपुर में अंग्रेजी शिक्षको का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में अंग्रेजी विषय के शिक्षको को 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डाईट प्राचार्य राघवेन्द्र सिकरवार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत तीन चरणों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। इस प्रशिक्षण में वे शिक्षक शामिल किये गये है, जिनके विद्यालय में वर्ष 2024-25 में कक्षा 8 में अंग्रेजी विषय का परीक्षा परिणाम न्यूनतम रहा था। ऐसी शालाओं के शिक्षकों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण तीन चरणों में प्रदाय किया जाना है, इसी क्रम में द्वितीय चरण का 5 दिवसीय प्रशिक्षण 38 शिक्षको को प्रदान किया गया।
डाईट श्योपुर में गत 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षण के दौरान बच्चों के साथ किये जाने वाले असाइनमेंट प्रदान किये गये, जिन्हें पूर्ण कर अंतिम चरण के प्रशिक्षण के दौरान समीक्षा हेतु लाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण के साथ ही सभी शिक्षको को अंग्रेजी विषय की गतिविधियों पर आधारित असाइनमेंट प्रदान किये जाते है, जिन्हें बच्चों के माध्यम से 15 दिन में अपने-अपने विद्यालयों में पूर्ण करना होता है। प्रशिक्षण प्रभारी राजेश त्रिवेदी द्वारा 5 दिवसीय प्रशिक्षण का संचालन किया गया।
