क्राइममध्य प्रदेश

कंटेनर अनियंत्रित होकर खाई में पलटा 2 गाय सहित 7 बछडों की मौत

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> फूप थाना क्षेत्र के ग्राम बरही होते हुए एक कंटेनर मवेशियों को लेकर यूपी की तरह जा रहा था, मुखबिर जरिए सूचना पुलिस को लगी तो रात सोमवार-मंगलवार की रात 2 बजे छूंछरी टोल नाके पर चेकिंग लगाई, चालक ने पुलिस को देखा तो वाहन को भगाने का प्रयास किया, लेकिन कनंटेनर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा और उसमें सवार मवेशी घायल हो गये। पुलिस चालक हादसे का शिकार होने से बच गये। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी मवेशियों को बाहर निकाला, जिसमें 2 गाय एवं 7 बछड़े मृत अवस्था में मिले वहीं अन्य को सुरक्षित बाहर निकालकर गौशाला भेजा गया, जहां पर उनकी देखरेख की जा रही है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी संख्या में गौवंश को लेकर कहां जा रहा था और कब से गौ तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार-मंगलवार की रात कंटेनर क्र.यूपी 62 टी 5117 गौवंश को लेकर यूपी लेकर जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंचकर कंटेनर को रोकने के लिए नाका बंदी की गई, फिर भी पकडऩे के डर से ड्राइवर ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए तोड प्लाजा को तोडऩते हुए खाई में जाकर पलट गया, जिसमें करीबन ढ़ाई दर्जन के करीब मवेशी फस गये, पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद मवेशियों को बाहर निकाला और 9 मवेशियों की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com