कूनो के शिक्षा सारथी पत्रिका के तीसरे संस्करण का विमोचन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डाइट द्वारा तैयार की गई कूनो के शिक्षा सारथी पत्रिका की तीसरे संस्करण का विमोचन किया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विमोचन कार्यक्रम के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन एवं वायएस तोमर, डाइट प्राचार्य राघवेन्द्र सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला श्योपुर द्वारा सत्र 2024-25 में जन शिक्षा केद्रों पर आयोजित शैक्षिक संवाद कार्यक्रम तथा इन कार्यक्रमों में सहज कर्ता और सह सहज कर्ता की भूमिका निभाने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों के विचारों सहित शैक्षिक संवाद से ली गई सीख का अपने विद्यालय में किये गये प्रयोगों को संकलित करते हुए कूनो के शिक्षा सारथी नामक शैक्षणिक नवाचार पत्रिका तैयार की गई है। इस पत्रिका का यह तीसरा संस्करण है इसके पहले शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संस्करण एक और संस्करण 2 का प्रकाशन वर्ष 2023-24 में किया जा चुका है।
डाईट प्राचार्य राघवेन्द्र सिंह सिकरवार ने जानकारी दी कि इस संस्करण के प्रशासन से शिक्षकों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा आने वाले समय में इस संस्करण की कड़ी को और आगे बढ़ाए जाने का कार्य जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी राजेश त्रिवेदी, मास्टर ट्रेनर के रूप में दिनेश शर्मा, श्रीमती सृष्टि त्रिवेदी, प्रदीप मुदगल, गिर्राज समाधिया, आनंद दीक्षित, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती रेखा यादव, संतोष शर्मा, विवेक शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहें।