मध्य प्रदेश

निरीक्षण के नाम पर झूठे नोटिस देकर शिक्षको को प्रताडि़त कर रहे है संकुल प्राचार्य

मौ.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मामला गोहद विकासखंड के मौ संकुल का है जिसके प्राचार्य रामराज सिंह सिकरवार द्वारा शिक्षकों को निरीक्षण के नाम पर झूठे नोटिस देकर  शिक्षको को प्रताडित किया जा रहा है इसी तरह का एक मामला शासकीय हाई स्कूल घमूरी का है जिसमे संकुल प्राचार्य श्री सिकरवार द्वारा नोटिस क्र.संकुल/2021/निरीक्षण/361 दिनांक 18 मई 2021 के द्वारा नोटिस देकर बताया कि दिनांक 15 जून 2021 को समय 11 बजे निरीक्षण किया गया  है आप अपने विद्यालय की कमियों को दूर करे यहां पर हैरान करने वाली बात यह कि दिनांक 15 जून 2021 को संकुल प्राचार्य द्वारा उक्त संस्था हाईस्कूल घमूरी का निरीक्षण ही नहीं किया गया, क्योंकि निरीक्षण पंजी. और स्टाफ उपस्थित रजिस्टर पर प्राचार्य के हस्ताक्षर ही नहीं है जिस पर हाईस्कूल घमुरी के प्राचार्य ने पत्र क्र. जवाब/2021/04 दिनांक 20 जून 2021 के माध्यम से जवाब देते हुए कहा कि संकुल प्राचार्य रामराज सिकरवार द्वारा उक्त दिनांक 15 जून 2021 को संस्था घमूरी का निरीक्षण ही नहीं किया गया है।

 

संकुल प्राचार्य सिकरवार द्वारा अकारण ही शिक्षकों को नोटिस देकर प्रताडि़त किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पता चलता है कि प्राचार्य द्वारा झुठे निरीक्षण के नाम पर शिक्षको को धमकाया जाता है और उनको परेशान किया जाता है उनको रिस्वत देने के लिए दबाव बनाया जाता है। शिक्षको ने जब अपने हक सातवे वेतनमान, एरियर और क्रमोन्नति की मांग की थी जो कि  संकुल प्राचार्य रामराज सिकरवार को रास नहीं आई, इसलिए अकारण ही शिक्षको को परेशान करने की नीयत से झूठे नोटिस दिए, संकुल के शिक्षको ने इस संबंध में जब इमव गोहद में शिकायत की तो श्रीमति इमव महोदया द्वारा भी कोई कार्यवाही नही की गई तो फिर शिक्षकों इसकी सूचना शिक्षा अधिकारी हरिभूवन सिंह तोमर को दी तो उन्होंने जांच करवाकर उचित कार्यवाही करने की बात कही।