क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

आवास के नाम पर लिये 02 हजार देने पड़े 10 हजार

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार द्वारा ग्रामीण से आवास योजना में आवास स्वीकृत कराने की एवज में ली गई 02 हजार रूपये की राशि संबंधित बाबू से दण्ड स्वरूप 10 हजार रूपये वापस दिलाये गये। यह राशि बाबू ने कलेक्टर चेबंर में उनकी उपस्थिति में आवेदक को सौपी गई। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी भी उपस्थित थे।
ग्राम रतोदन निवासी महावीर सुमन ने आवेदन प्रस्तुत किया था कि ग्राम सेमल्दा में खेती किसानी का कार्य करने के दौरान उसके पास पहुंचे, ट्रेजरी के बाबू एसएस तोमर ने आवास स्वीकृत कराने की एवज में उससे दो हजार रूपये लिये थे। काफी दिनो बाद जब आवास स्वीकृत नही हुआ तो मोबाइल नंबर पर राशि वापस करने का तकाजा किया गया, लेकिन उसके दो हजार रूपये वापस नही दिये जा रहे है। गत बुधवार को कलेक्टर संजय कुमार के समक्ष आवेदक द्वारा मामला संज्ञान में लाये जाने पर उक्त बाबू को बुलाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने माना की दो हजार रूपये की राशि ली गई थी। इस पर कलेक्टर संजय कुमार द्वारा दण्ड स्वरूप 10 हजार रूपये वापस लौटाने के निर्देश दिये गये। इसी क्रम में आज बाबू द्वारा 10 हजार की राशि उनके समक्ष आवेदक को सौपी गई तथा क्षमा याचना की गई कि आगे से इस प्रकार का कृत्य नही किया जायेगा।