ताजातरीनराजस्थान

राष्ट्रीय दशहरा मेला में विजेता रहे वुशु खिलाड़ियों का किया सम्मान

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>कोटा नगर निगम द्वारा आयोजित दिनांक 3 से 5 नवंबर 2023 तक राष्ट्रीय दशहरा मेला में अखिल भारतीय व हाड़ौती चंबल वुशू टाईटल कप 2023 प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में बून्दी जिले के 14 खिलाड़ियों में भाग लिया और नगर निगम कोटा द्वारा 8 खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बूंदी वुशू संघ के पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

बूंदी वुशू संघ के अध्यक्ष वर्धन विजय व महासचिव एवं मुख्य कोच सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि सब जूनियर छात्र वर्ग में 45 किलोग्राम भारवर्ग में अभय मेवाड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा वर्ग में 35 किलोग्राम भारवर्ग में कोमल गुर्जर ने तृतीय स्थान,  40 किलोग्राम भारवर्ग में खुशी प्रजापत ने तृतीय स्थान,  45 किलोग्राम भारवर्ग में अंजेश मीना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार  जूनियर वर्ग के छात्र वर्ग में 45 किलोग्राम भारवर्ग में देवराज मीना तृतीय स्थान, 70 किलोग्राम भारवर्ग में रोनक मेघवाल ने तृतीय स्थान व 75 किलोग्राम भारवर्ग में जयराज ने तृतीय स्थान तथा छात्रा वर्ग में 45 किलोग्राम भारवर्ग में संजना प्रजापत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव तरुण राठौर ने पुरस्कृत खिलाड़ियों को अपनी ओर से पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंटकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वर्मा ने बताया कि कोटा नगर निगम द्वारा हाडौती स्तर  की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 3100 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 2100 रुपए तथा तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1100 रूपये की राशि नगद भुगतान की गई । इस अवसर पर अध्यक्ष वर्धन विजय, महासचिव सुरेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष हरिमोहन वर्मा संयुक्त सचिव तरुण राठौर, इमरान कादरी,आशा वर्मा,पतंजलि योग समिति अध्यक्ष हेमालाल मेघवंशी, डिफेंस सैेकण्ड्री स्कूल के डायरेक्टर अर्पित रावत आदि उपस्थित रहे। जिला मुक्केबाजी संघ के पूर्व जिला महासचिव अभयदेव शर्मा, डॉ दिवाकर शर्मा , डॉ राजेंद्र प्रसाद मीना, डॉ दिलीप राठौड़, घनश्याम बोयत, शकील खान, सत्यनारायण वर्मा, शिव शंकर प्रजापत ,राधेश्याम प्रजापत, भवानी शंकर मेघवाल ,मुकेश शर्मा, भगवान आसावा, कैलाश मेघवाल लेखराज मीना, अर्पिता, शबाना, शिव शंकर हाडा आदि सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की।