ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

कलेक्टर-एसपी ने नामांकन प्राप्त करने की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया द्वारा आज कलेक्ट्रेट में स्थापित रिटर्निग आफिसर के कक्ष का अवलोकन किया तथा श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन प्राप्त करने हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, रिटर्निग आफिसर एवं एसडीएम मनोज गढवाल, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर संजय जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा इस दौरान नामांकन प्राप्त करने के लिए आरओ कक्ष में की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा नामांकन प्राप्त करने के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न प्रपत्र लिये जाने के संबंध में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक अवकाश के दिवसो को छोडकर प्राप्त किये जायेगे, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम कार्यालय में कक्ष क्र.12 में प्राप्त किये जायेगे। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अभ्यर्थियों से नामांकन एसडीएम कार्यालय विजयपुर में प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।