ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

चुनाव जीतने पर नमाना क्षेत्र का करेंगे भरपूर विकास- रूपेश शर्मा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  बूंदी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे रुपेश शर्मा ने शुक्रवार को नमाना क्षेत्र में जनसम्पर्क कर लोगो से माचिस के निशान पर बटन दबाकर वोट देने की अपील की। शर्मा का इस दौरान क्षेत्रवासियों जगह जगह जेसीबी से भव्य स्वागत कर उन्हें साफ पहनाकर समर्थन का विश्वास दिलाया। रूपेश शर्मा ने इस दौरान क्षेत्र के सिलोर, करजूना, व्यास बावड़ी, बोरली का बरड़ा, काछीपुरा, साकंड़दा, भीमपुरा, गोपाल निवास, बावड़ी खेड़ा – भीलो का टपरा, नमाना, हरिपुरा, दुल्हेपुरा, रामपुरा फार्म, मालीपुरा, दाता (गणेशपुरा), सुन्दरपुरा-मोतीपुरा, श्रवण की झोपड़ियां, लेवा का झोपड़ा, औलासपुरा, केवड़िया, गुवार, पालका, गरड़दा मैं ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनसे वोट और समर्थन की अपील की। शर्मा ने इस दौरान अपने संबोधन में कहां की उन्होंने कहा कि सत्ता किसी भी दल की आई हो लेकिन नमाना क्षेत्र विकास में हमेशा पिछड़ा हुआ रहा है। रुपेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान विधायक अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में बूंदी से नमाना और गरड़दा तक की मुख्य सड़क की हालत नही सुधरा पाये। शर्मा ने कहा कि आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से बून्दी विधानसभा सीट से अगर चुनाव जीत तो सबसे पहले नमाना क्षेत्र और इसके आसपास के गांव का विकास होगा। शर्मा ने कहा कि जो मुख्य सड़क आज तक कोई भी सरकार नहीं बना पाई उसे वह चुनाव जीतने के साथ प्रमुखता से बनवाएंगे। शर्मा ने कहा कि मेने हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की और लोगो को साथ लेकर आंदोलन किये। बात पानी की हो या फिर विधुत समस्याओ की में हमेशा लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।