ताजातरीनराजस्थान

गणतंत्र दिवस पर गरिमामय एवं स्तरीय हों आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली ने निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी गरिमापूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में नवीनता रहे और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। साथ ही पीएचईडी, चिकित्सा विभाग, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झांकी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने 23 तारीख तक सभी झांकियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह 26 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ध्वजारोहण, मार्चपास्ट, सामूहिक नृत्य, पारितोषिक वितरण, झांकी प्रदर्शन, महिला पुलिस द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्काउट रैली आदि खास आकर्षण होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों की तैयारियां गम्भीरता के साथ तय समय पर शुरू की जाएं। कार्यक्रमों में चयन तथा अभ्यास पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि कार्यक्रम स्तरीय हों। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व संध्या पर प्रमुख स्थलों पर रोशनी की सज्जा की जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए वे पुलिस परेड ग्राउंड में चिकित्सा टीम तैनात रखें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मैदान की सफाई, रंग-रोगन, पेयजल, शौचालय, विद्युत, बैठक व्यवस्था, टेंट, शांति व्यवस्था, मिष्ठान वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, इत्यादि को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कमेटियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अभ्यास एवं मुख्य समारोह में आने वाले बच्चों को लाने ले जाने तथा झांकियों में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न विभाग एवं संबंधित संस्थाएं योजनाओं पर आधारित एवं समसामयिक विषयों पर आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन करें। झांकियां ऐसी हों जो प्रभावी तरीके से संदेश संप्रेषित करें।
पूर्व संध्या पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सांय 6.30 बजे पुलिस ऑडिटोरियम बूंदी पर एक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हींगड़, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम बिश्नोई, सीडीईओ महावीर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओ पी सामर, जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।