ताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

सरकारी संसाधनों से मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री मण्डल की धार्मिक यात्रा अनुचित – भाकपा

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- विगत 4 मार्च को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री मण्डल के सदस्यों की सरकारी संसाधनों से अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन हेतु यात्रा और इसके लिए लाखों रुपए के सरकारी विज्ञापन जारी करने को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अनुचित बताते हुए इसे भारत के संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ निरूपित किया है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ” एक नागरिक के रूप में किसी भी व्यक्ति का धार्मिक यात्रा करना निजी मामला होता है।भारत के संविधान ने भी प्रत्येक नागरिक को अपनी धार्मिक आस्थाओं के पालन का अधिकार दिया है।लेकिन इसके लिए सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग होना और धार्मिक उन्माद फैलाने ,लोकसभा चुनावों के पूर्व वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए लाखों रुपए के सरकारी विज्ञापन जारी करना अनुचित है।इससे अल्प संख्यक जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ती है। अल्प संख्यक जनता द्वारा दिए टैक्स से भी सरकारी कोष बनता है,लेकिन राजनीतिक कारणों से एक धर्म विशेष के लिए सरकारी संसाधनों का उपयोग होना अल्प संख्यक जनता के साथ अन्याय और भारत के संवैधानिक मूल्यों और धर्म निरपेक्षता के सिद्धांतों के खिलाफ है। भारत के राष्ट्रपति और मध्य प्रदेश के राज्यपाल से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपील की है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर राजनीतिक कारणों से मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा धार्मिक आयोजनों में सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग और लाखों रुपए के सरकारी विज्ञापन जारी करने पर रोक लगाने हेतु मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव को निर्देशित करें । ”