आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह सम्पन्न

दतिया/ @rubarunews.com ग्रामीण युवाओं में नेतृत्व भावना जागृत करने व युवा नेतृत्व का समुदायिक विकास में प्रभावी सहभागिता के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र संगठन (भारत सरकार) द्वारा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (तीन दिवसीय) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह जी विधायक सेंवढ़ा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामू गुर्जर जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी, युवा नेता के.पी. यादव रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह जी विधायक सेंवढ़ा ने युवाओं के जोश व जुनून को सकारात्मक गतिविधियों में उपयोग करने की बात कही। साथ ही उनके द्वारा सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेल आदि के क्षेत्र में अपने योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में संलग्न रहने का मंत्र युवाओ को प्रदान किया। क्षेत्र में प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करने की अपील भी की गई ताकि जिले का नाम रोशन हो सके।

 

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला युवा समन्वयक कपिल सेंन के निर्देशन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में अध्यक्षता डॉ. पुनीत कुमार राठौर वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया ने करते हुए आवश्यक जानकारी दी। प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में अरविन्द सक्सेना वरिष्ठ लेखाधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत।

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के राज्य स्तरीय मुख्य प्रशिक्षक रामजीशरण राय वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने युवाओं की सामुदायिक विकास सहभागिता को प्रभावी बनाने व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से निजी पहचान बनाने की जानकारी दी। श्री राय ने बताया कि सामुदायिक मुददों पर युवा संगठन बनाकर कार्य करें समाधान अवश्य ही होंगे। कार्यक्रम का संचालन कु. आकांक्षा लिटौरिया ने किया।

 

एनवाईव्ही अतुल गौतम ने फिट इंडिया मूवमेंट की जानकारी दते हुए योग अपनाने की अपील की। युवा वैज्ञानिक योगेश रिखाड़ी ने कृषि से जुड़कर युवा स्वयं उद्यमी बन विकास कर सकते हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत गुप्ता वैज्ञानिक ने कृषि विज्ञान केंद्र केन्द्र की व्यापक जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजीव सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम में आदिराम पाल, रामदीन कुशवाहा, बलवीर पाँचाल, मुरारी कुशवाहा, पीयूष राय, उदय दांगी, आयुष राय, राहुल कुशवाहा, अजय दांगी मनीषा अहिरवार, स्वेता विजरौठिया, रानी अहिरवार, संध्या अहिरवार, अंकुश दांगी प्रियंका शर्मा, निधि, देशराज प्रजापति, ऋषि नामदेव, अतुल गौतम, दीपक रजक आदि युवा उपस्थित रहे। उक्त जानकारी एनवाईव्ही देशराज प्रजापति ने दी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com