मध्य प्रदेश

भीषण आग से पांच घर जलकर हुए राख

भिण्ड[email protected]>> लहार अनुविभाग के ग्राम बरेई में खेतों में गुरुवार की दोपहर तीन बजे लगी भीषण आग से गांव के घरों तक पहुंच गई। जिससे किसानों के घरों में रखा गल्ला एवं कुछ सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के अनुसार रावतपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरेई में दोपहर खेत में लगी आग एवं भयंकर आंधी के चलते घरों में आग लग गई। जिसकी सूचना ग्रामवासियों ने थाना प्रभारी रावतपुरा क्रांति राजपूत को दी। जिन्होंने तुरंत गांव में पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी, पर सभी फायर ब्रिगेड कहीं न कहीं आग बुझाने गईं थी। जिसकी सूचना थाना प्रभारी ने तुरंत एसडीओपी लहार अवनीश बंसल को दी और स्थिति से अवगत कराया गया तो उन्होंने तुरंत मिहोना की फायर ब्रिगेड एवं दबोह थाना प्रभारी प्रमोद साहू को स्थिति देखने के लिए मौके पर भेजा और फायर ब्रिगेड ले जाने के लिए आदेशित किया। आदेश के पालन में थाना प्रभारी दबोह तुरंत मोके पर पहुंचे और दबोह की फायर ब्रिगेड मौके पर मंगवाई, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक ग्राम वासियों ने कुछ हद तक अपनी खुद की मेहनत से आग पर काबू पा लिया था और बची हुई आग को फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझाया गया। संकट की इस घड़ी में लहार एसडीओपी अवनीश बंसल की तत्परता से ग्राम बरेई वासियों को भयाभय आग से होने वाले नुकसान से बचाया जा सका।