ताजातरीनराजस्थान

राजस्व प्रकरणों का त्वरित एवं संवेदनशीलता से हो निस्‍तारण- अतिरिक्‍त संभागीय आयुक्त

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता कुमारी तिवारी ने शुक्रवार को नैनवां तहसील व दबलाना उप तहसील का निरीक्षण किया।

इस दौरान अतिरिक्‍त संभागीय आयुक्‍त ने तहसील की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्‍होंने तहसीलदार को पंजीयन विभाग के आवंटित लक्ष्य की वित्त वर्ष समाप्ति से पूर्व शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि कार्यालय के पुराने अभिलेख को सूचीबद्ध कर बस्तों में बांधकर सुरक्षित स्थान पर रखें एवं जमा योग्य रिकॉर्ड को अविलंब जिला अभिलेखागार में जमा करवाएं।
उन्‍होंने एलआरएक्ट की धारा 91 के अंतर्गत पश्चातवर्ती अतिक्रमियों के विरुद्ध नियमानुसार सजा संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही, लंबित पत्रावलियों के शीघ्र नियमानुसार निस्तारण करने तथा कार्यालय में संधारित समस्त पंजिकाओं को आदिनांक तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्‍त संभागीय आयुक्‍त ने तहसीलदार को वित्त वर्ष में वसूली संबंधी लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्‍होंने एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री कैम्प डूंगरी एवं भवानीपुरा तथा नैनवां में श्री अन्‍नपूर्णा रसोई का निरीक्षण भी किया।