कलेक्टर ने किया खेल संकुल का निरीक्षण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने शुक्रवार को खेल संकुल परिसर में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय हॉल एवं तरणताल का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने संवेदक से वर्तमान में पूर्ण हो चुके कार्यों कि जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि आमजन को विभिन्न सुविधाएं जल्द उपलब्ध हो सकें | इस दौरान जिला कलेक्टर ने खेल संकुल में स्थित तरणताल का भी निरीक्षण किया साथ ही निर्देश दिए कि आगामी 15 मार्च तक सभी प्रकार कि प्रक्रिया पूर्ण कर तरणताल को शुरू किया जाए | ताकि गर्मियों में आमजन को तरणताल कि सुविधा उपलब्ध हो सकें |
इस दौरान परियोजना निदेशक आरएसआरडीसी आरके राजोरिया, जिला खेल अधिकारी हर्षवर्धन, आरएसआरडीसी के सहायक अभियंता सुरेंद्र गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे |