राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून बने,संविधान में पत्रकार को स्थान मिले – राधा वल्ल्भ शारदा
गाडरवारा.Desk/ @www.rubarunews.com>> एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा जी के नेतृत्व में नरसिंहपुर जिला इकाई की गाडरवारा शहर की राजवंश होटल में बैठक सम्पन्न हुई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटैल(Former MLA Govind Singh Patel) ने पत्रकार साथियों से अपने संबोधन मैं कहा कि आप चौथे स्तंभ है अपनी सार्थक कलम चलाकर देश समाज परिवार के विकास में अग्रणी बने निस्वार्थ कलम चलाने से आपका मान सम्मान भी समाज मे बढ़ेगा ।समाज मे फैली कुरीतियों को मिटाने में पत्रकारों के अहम भूमिका रहती है।
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा (Radhavallabh Sharda) ने अपने उद्बोधन कहा कि लोग कहते हैं पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है मेरा मानना यह है कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ नहीं है चौथा स्तंभ जनता है पत्रकार तो एक सेतु का काम करता है समाज की जिम्मेदारियों को जरूरतों को शासन तक पहुंचाने का काम करने वाला एक मध्यस्थ सेतु के रूम में काम करता है एक स्थान से दूसरे स्थान पर दोनो की दूरियां के बीच सेतु बनकर पहुंचाता है
वहीं आंगें शारदा ने राज्य और केंद्र सरकारों से मांग की है कि पत्रकारों बात को संविधान में स्थान मिले , राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून बने, राष्ट्रीय स्तर पर भाड़ा किराया योजना के तहत पत्रकारों के लिए भारत सरकार शहरी क्षेत्र में 2BHK आवास बना कर दे , ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को पत्रकार माना जाए ,छोटे समाचार पत्र पत्रिका को आर्थिक मदद मिले ,पत्रकारों को अल्प आय वर्ग में माना जाए इन तमाम मुद्दों पर विस्तार से बैठक में चर्चा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा की उपस्थिति में एक पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल नरसिंहपुर होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद राव उदय प्रताप सिंह को इन तमाम मांगों को संसद में उठाने की बात को लेकर एक ज्ञापन भी देगा । जिससे वह है सदन में पत्रकारों के हित में यह बात उठाएंगे ।
इसी दौरान कार्यक्रम में पधारे समर्थ संत सतगुरु भैया जी महाराज (Samarth Saint Satguru Bhaiya Ji Maharaj)पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मां नर्मदा को बचाने के लिए अभ्यारण जंगल बचाना बहुत आवश्यक है इसे आपसभी के सहयोग से इसको जन आंदोलन बनाए नही तो आने बाले समय मे लोग बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम मे सभी साथियों के हाथ सेनीटाइजर किए गए निशुल्क मास्क का वितरण किया गया और सभी साथियों ने मास्क लगाकर बैठक में उपस्थित होकर संदेश दिया की आम जनता तक जन जन तक कोरोना का संदेश देने वाले पत्रकार साथियों ने भी मास्क का उपयोग करते खाली आप लोगों को ही अखबारों के माध्यम से संदेश नही देते ।
कार्यक्रम पर मंचासीन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटैल ,बसंत तिवारी, उमेश पाली संभागीय संयोजक जबलपुर थे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि पत्रकार कमल ठाकुर, राजू मिश्रा ,कमल खटीक,सुशील श्रीवास्तव, अशोक भार्गव,रामदास कौरव,लालजी तिवारी,पिंटा जैन,अनूप जैन, राजेश जैन,सहित नरसिंहपुर जिले के युवा, वरिष्ठ पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए वहीं मंच का संचालन राजेश मोहन शर्मा ने किया कार्यक्रम के अंत मे लवली खनूजा ने सभी कार्यक्रम में पधारे लोगों का आभार व्यक्त किया ।