प्रभारी प्राचार्य के विरूद्ध वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार द्वारा गत दिनों हायर सैकेण्डरी विद्यालय सहसराम के निरीक्षण के दौरान अतिथि शिक्षको के नियमित रूप से स्कूल नही आने तथा विद्यालय का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाये जाने पर प्रभारी प्राचार्य जगदीश प्रसाद वर्मा के विरूद्ध अंसचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा सहसराम हायर सैकेण्डरी स्कूल में नियमित रूप से सेवाएं नही देने वाले तीन अतिथि शिक्षको को हटाने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर को दिये है। इसके साथ ही संकुल केन्द्र सहसराम एवं संकुल केन्द्र टर्राकलां अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षको के विद्यालय में उपस्थिति के संबंध में विस्तृत जांच कर सात दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये है।