क्राइममध्य प्रदेश

हत्या के प्रयास में 3 वर्ष से फरार चल रहा 5 हजार का इनामी बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिण्ड। आगामी पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा भिण्ड जिले में फरार आरोपियों, वारंटियों, अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार दिशा निर्देश दिये जा रहे है जिससे जिले में लगातार आपराधिक गतिविधियों में कमी रही है इसी तारतम्य में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदय, शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर पूनम थापा के मार्गदर्शन में हत्या के प्रयास के 2 प्रकरणों में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी स्थाई वारंटी राजेश पुत्र शिवराज उर्फ सौराजसिंह राजावत निवासी चकरा ढोंचरा थाना ऊमरी को ऊमरी पुलिस ने किया गिरफ्तार किया।
फरियादी तहसीलदार सिंह पुत्र छोटे सिंह राजावत निवासी चकरा ढोंचरा ने रिपोर्ट की थी, कि मंै अपने खेत में जेसीबी से मेड डलवा रहा था, तभी आरोपी राजेश पुत्र शिवराज उर्फ सौराज सिंह एवं उसके साथी हथियारों से लैस होकर आये और मुझसे रेत निकालने के लिये जेसीबी मांगने लगे मैने जेसीबी मांगने से मना किया तो राजने से जान से मारने की नियत से गोली जो मेरे दाहिने हाथ के बाजू में लगी तथा उसके अन्य साथियों ने हवाई फायर किये उपरोक्त रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध क्र.191/18 धारा 307,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। अपराध सदर में आरोपी राजेश के अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया था आरोपी राजेश घटना से फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
आरोपी राजेश सिंह के द्वारा विगत 26 मई 2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर फरियादी योगेन्द्र उर्फ कुलदीप पुत्र रामानंद शर्मा निवासी ग्राम लावन थाना बरोही तथा उसके साथी गुलशन यादव को जान से मारने की नियत से गोली मारी थी फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ऊमरी पर अप.क्र.164/20 धारा 307,294,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। अपराध सदर में आरोपी राजेश के साथियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया किन्तु आरोपी राजेश अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये पुन: फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ऊमरी पुलिस निरंतर प्रयास करती रही। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजेश पुत्र शिवराज उर्फ सौराज निवासी चकरा ढोंचरा को ऊमरी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जिसे जेआर पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक विनय सिंह तोमर, उप निरीक्षक विश्वनाथ मिश्रा, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, आरक्षक राहुल सिंह तोमर, आरक्षक भानु प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।