ताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

भोपाल गैस त्रासदी की बरसी : गैस पीड़ितों की मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का विरोध प्रदर्शन

भोपाल.@ www.rubarunews.com—भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर 2 दिसम्बर 2023 को स्थानीय इतवारा क्षेत्र में गैस पीड़ितों को अधिकतम मुआवजा,आजीवन निःशुल्क इलाज,निराश्रितों को सम्मानजनक पेंशन ,न्याय देने संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केन्द्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार पर भोपाल के गैस पीड़ितों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए इन सरकारों के अमानवीय व्यवहार की कड़ी भर्त्सना की है।गैस पीड़ितों की मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा संसद के बजट सत्र के दौरान नई दिल्ली में प्रदर्शन कर भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान ” इंकलाब ज़िंदाबाद ” , ” भोपाल के गैस पीड़ितों की न्याय दो ” , ” गैस पीड़ितों के साथ विश्वासघात बंद करो ” , ” यूनियन कार्बाइड मुर्दाबाद ” , ” डाऊ केमिकल्स मुर्दाबाद ” , ” पूंजीवाद मुर्दाबाद ” की जोरदार नारेबाजी के साथ भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,जिला भोपाल भाकपा सचिव कॉमरेड ए एच सिद्दीकी,मुन्ने खान ,फिदा हुसैन, नवाब उद्दीन ,शेर सिंह,महफूज खान ,महेश ताम्रकार , चांद भाई ,सरवन ,राजू खान ,असलम ,लल्लू भाई ,आजम खान,अकरम खान सहित बड़ी संख्या में भाकपा सदस्य शामिल हुए।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने इस अवसर पर कहा कि ” केन्द्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के भोपाल के गैस पीड़ितों के साथ विश्वासघात के कारण ही भोपाल के गैस पीड़ित न्याय और अधिकतम मुआवजे से वंचित हैं।भोपाल के गैस पीड़ितों की न्याय ,अधिकतम मुआवजा,आजीवन निःशुल्क इलाज ,सम्मानजनक पेंशन देने की अपनी जिम्मेदारी से सरकार पीछे हट रही है ।सुप्रीम कोर्ट ने ही अपनी टिप्पणी में यह स्पष्ट रूप से कहा है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती।सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में गैस पीड़ितों को मुआवजा देने संबंधी प्रकरण में समुचित जानकारी और सही आंकड़े प्रस्तुत नहीं करने के कारण उक्त क्यूरेटिव याचिका खारिज हो गई ।अमेरिका सहित अन्य देशों में भोपाल के गैस पीड़ितों के हक में आवाज़ उठाई जा रही है।लेकिन भारत की संसद और मध्य प्रदेश विधान सभा में भोपाल के गैस पीड़ितों के हितों की रक्षा को लेकर सरकार अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं कर रही है।यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है।भोपाल के गैस पीड़ितों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा हजारों गैस पीड़ितों के हस्ताक्षर का ज्ञापन नई दिल्ली में संसद के बजट सत्र के दौरान प्रदर्शन कर भारत की राष्ट्रपति को दिया जाएगा।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गैस त्रासदी में मारे गए हजारों नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भोपाल के गैस पीड़ितों को न्याय और अधिकतम मुआवजा मिलने तक अपना आंदोलन जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है ।”

 

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com