ताजातरीनराजस्थान

जल संरक्षण पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत रूडिप की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा के निर्देशानुसार श्री रघुनाथ अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालचंद पाड़ा में जल संरक्षण के लिए कार्यक्रम हुआ।
नाथद्वारा से आए सोशल एक्सपर्ट श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जल है तो कल है, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल. संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती।
स्कूल निदेशक रेखा शर्मा ने बताया कि पृथ्वी पर काम में लेने योग्य पानी की मात्रा केवल एक प्रतिशत है तथा शुद्ध पेयजल के लिए एक प्रतिशत से भी कम पानी है। हम ध्यान नहीं देंगे तो आने वाली पीढ़ी के लिए जल संकट पैदा हो जाएगा। कैप आरयूआईडीपी के सचिन मुद्गल ने जल संरक्षण के छोटे छोटे उपाय की जानकारी दी।