ताजातरीनराजस्थान

शीलोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र में घूमधा मसे मनाया आदिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>श्री आदिनाथ दिगंबर जैन शीलोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र समिति सिलोर के तत्वाधान में आदिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव शीलोदय तीर्थ क्षेत्र सिलोर पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सवेरे प्रातः कालीन आदिनाथ भगवान का 108 कलशों से मस्ताभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन दोपहर को संगीतमय मंडल विधान कलश तत्पश्चात वात्सल्य भोज साय काल संगीतमय भक्तामर महाआरती का आयोजन किया गया।
समिति के अध्यक्ष टीकम जैन ने बताया कि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज एवं पूज्य गुरुवर निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से क्षेत्र का निर्माण निरंतर रूप से चल रहा है आज जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक बड़ी धूमधाम से समिति के तत्वाधान में मनाया गया महिलाओं और पुरुषों ने नृत्य एवं भजन गाते हुए भक्तिभाव से जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया
समिति के मंत्री सुनील जैन ने बताया कि विधान एवं प्रथम शांतिधारा के पुर्णयाजक मनोज कोटिया अलोद वाले, द्वितीय शांतिधारा के पुर्णयाजक सुनील सेठिया बूंदी तृतीय शांतिधारा के पुर्णयाजक अमित जैन बूंदी वकील संजय जैन बूंदी महावीर धनोप्या बूंदी, श्रीमाल का सौभाग्य नरेंद्र कोटिया बूंदी, राजेंद्र कोटिया बूंदी को सौभाग्य प्राप्त हुआ। वही पर महेंद्र काला बूंदी के द्वारा वार्षिक शांतिधारा हेतु नाम दिया गया।