ताजातरीनराजस्थान

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 26 मार्च को एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर होगा आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजस्थान स्थापना दिवस कार्यक्रम के क्रम में बेरोजगार आशार्थियों के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में बुधवार 26 मार्च को एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनवां रोड़, बून्दी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जावेंगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) फूलचन्द मीणा ने बताया कि  शिविर में राज्य एवं राज्य से बाहर की विभिन्न राजकीय एवं निजी कम्पनियां यथा नवभारत फर्टीलाईजर, ऑल इण्डिया प्रा.लि., राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम इत्यादि भाग लेंगी। इस शिविर में बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। निजी क्षेत्र के नियोजक बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया संपादित करेंगे।
उन्होंने बताया कि निजी कम्पनियों द्वारा टेक्नीशियन, फील्ड ऑफिसर, सेल्स मैनेजर, टेक्निकल ऑपरेटर एवं सिक्योरिटी सर्विस आदि पदों के लिये चयन किया जायेगा। इन पदों के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमाधारी, कम्प्यूटर जानकारी एवं आई.टी.आई. है। इच्छुक बेरोजगार आशार्थी अपने मूल दस्तावेज मय छाया प्रतियों एवं पांच पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ के साथ शिविर में भाग लेकर अवसर का लाभ उठा सकते है।