प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल खोलने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>>> प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में चल रही प्रदेश व्यापी हड़ताल के तारतम्य में दतिया जिला इकाई द्वारा संभागीय महासचिव संतोष उपाध्याय एवं जिला अध्यक्ष राशिद खान के नेतृत्व में लगभग एक सैकड़ा विद्यालय संचालकों ने स्कूल खोलने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापनदाताओं ने मांग की गई है कि अन्य राज्यों हरियाणा गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र आदि राज्यों में स्कूल खोले जाने की घोषणा सरकारों द्वारा की जा चुकी है परंतु मध्य प्रदेश में आज दिनांक तक स्कूल खोले जाने के संबंध में कोई भी गाइडलाइन या तारीख की घोषणा नहीं की गई है जिससे मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूल संचालकों में रोष व्याप्त है।
मध्य प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में सरकार की स्कूल विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है जिसके प्रथम चरण में आज कलेक्टर दतिया संजय कुमार को एक सैकड़ा विद्यालय संचालक उपस्थिति में अपनी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है इसके साथ ही आरटीई का भुगतान, मान्यता नवीनीकरण, छात्रवृत्ति परीक्षण, आर्थिक सहायता आदि मांगो को भी ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।
कल तक यदि शासन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो कल जिले के प्राइवेट स्कूल संचालक अपने विद्यालयों की चाबियां जिला शिक्षा अधिकारी दतिया को सौंप देंगे। उसके बाद विद्यालयों के संचालन की सारी जवाबदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में मोहित श्रीवास्तव, रामविलास उपाध्याय,अशोक यादव अनुभव राय, शैलेंद्र पांडे, नीरज लिटोरिया, तन्मय मिश्रा, बाल कृष्ण यादव, आर के शर्मा, केशव श्रीवास्तव, रमेश प्रजापति, राजेश श्रीवास्तव ,आलोक जौहरी, आलोक सोनी, अनूप श्रीवास्तव,अरविंद पचौरी,रविंद्र शर्मा, अरविंद यादव, गौरव चतुर्वेदी, राजेंद्र यादव, निश्चय सुखानी, ओमकार सोनी, किशन लाल कुशवाहा आदि के साथ लगभग एक सैकड़ा विद्यालय संचालक उपस्थित रहे। बाल कृष्ण यादव, आरके शर्मा, केशव श्रीवास्तव, रमेश प्रजापति, राजेश श्रीवास्तव ,आलोक जौहरी, आलोक सोनी, अनूप श्रीवास्तव, अरविंद पचौरी,रविंद्र शर्मा, अरविंद यादव, गौरव चतुर्वेदी, राजेंद्र यादव निश्चय सुखानी, ओमकार सोनी, किशन लाल कुशवाहा आदि के साथ लगभग एक सैकड़ा विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।