TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया शुभारंभ

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रदेश में आरंभ की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज वर्चुअली शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों से जुड़ें और हितग्राहियों से चर्चा की। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए।  हितग्राहियों को किया लाभान्वित
विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर एनयूएलएम अंतर्गत शहरी क्षेत्र में संचालित कूनो स्वसहायता सूमह को 02 लाख, मॉ भावनी स्वसहायता समूह को 02 लाख, पूजा स्वसहायता समूह को 02 लाख सहित अन्य स्वसहायता समूहों को आजीविका गतिविधियों के लिए सीसीएल राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसके अलावा पीएम स्वनिधि में अनवर बैग को 10 हजार,  आसिफ को 10 हजार,  आकाश गोयल को 20 हजार, श्रीमती निगार फातिमा को 20 हजार एवं  सोनू आर्य को 50 हजार रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अतंर्गत विजय सिंह माहौर वार्ड नंबर 07,  वेदप्रकाश धूलिया वार्ड नंबर 02, श्रीमती संजो आदिवासी एवं श्रीमती रेखा आदिवासी वार्ड नंबर 17 तथा  रमेशचंद गोयल वार्ड नंबर 08 को आवास के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुती
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी गई, इसके साथ ही रंगोली, मेंहदी, चित्रकलां आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। सिरोंनी कान्वेट स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा कशिश गोड द्वारा धरती करें पुकार पर प्रस्तुती दी गई। इस प्रस्तुती पर प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी
‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के संबंध में अपने अनुभव सांझा किये गये। मुख्यमंत्री बाल हद्य उपचार योजना के लाभार्थी ईश्वर शर्मा तथा आयुष्मान भारत योजना में स्वास्थ्य लाभ लेने वाली हितग्राही श्रीमती रूकैया पत्नि कासिम द्वारा योजना के लाभ के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का आयोजन
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये, इस अवसर पर कृषि विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र बडौदा, एनयूएलएम, स्वास्थ्य, जिला शिक्षा केन्द्र, एसबीआई आदि के द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल का आयोजन किया गया। पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा केसीसी शिविर आयोजित किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के संबंध में स्थानीय गैस एजेन्सियों द्वारा अपने स्टॉल प्रदर्शित किये गये।

श्योपुर जिले का मुख्य कार्यक्रम श्री हजारेश्वर मेला रंगमंच पर आयोजित किया गया, विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 16 दिसंबर से 22 जनवरी तक चलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं आमजन द्वारा प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना एवं देखा गया। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, नगरपालिका उपाध्यक्ष संजय महाना, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, भाजपा जिला महामंत्री शंशाक भूषण, नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश दुबोलिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष  मोनू सोनी सहित अन्य पार्षदगण, विभिन्न योजनाओ में लाभान्वित हितग्राही, नागरिकगण तथा खेलो इंडिया कार्यक्रम अंतर्गत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इसके अलावा अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर, उप संचालक कृषि पी गुजरे, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया, उप संचालक पशुपालन डॉ सुभाष बाबू दौहरे, प्रभारी सीएमओ  पवन गर्ग, सहायक संचालक रिशु सुमन आदि अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, भाजपा जिला महामंत्री शंशाक भूषण द्वारा केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में अपना उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्म्भर गौड ने किया। कार्यक्रम के समापन उपरांत अतिथियों द्वारा स्थानीय स्तर पर जिले को प्राप्त तीन आईईसी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।