मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कार्यशैली से भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाया: शर्मा

भिण्ड.shashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मप्र सरकार में सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने अटेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टीकरी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण समारोह कार्यक्रम के तत्पश्चात अजय बरूआ के निवास स्थान पर ग्राम पंचायत सुरपुरा के भारतीय सेना के अधिकारी सेवानिवृत्त सूबेदार अवनीश शर्मा गुड्डू का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया और कहा कि आप जैसे हीं बीरबहादुर सैनिकों के सहयोग से यह भारत देश आगे बढ़ रहा हैं। आप जैसे लोगों की अब समाजसेवा के लिए आवश्यकता हैं।



इस अवसर पर भारतीय सेना से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए अवनीश शर्मा ने कहा कि मैंने 28 साल तक देश सेवा की। अब समाजसेवा करूंगा। हमारे देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी कार्यशैली से भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाया हैं। मैं उनकी कार्यशैली को अपने व्यक्तित्व में उतारकर अब आगे बढ़ूंगा और उन्होंने कहा कि अभी तक देश में जो सरकारें रहीं जिन्होंने देश की सैनिकों की ओर ध्यान नहीं दिया। आज हमारे मोदी जी सीमाओं पर पहुंचकर देश के पावन पर्वों को मना रहे हैं। हमारे सैनिकों को अब यह लगने लगा हैं कि यह सरकार हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। हम सब सैनिक मुस्तैदी से सीमाओं पर डटकर मुकाबला कर रहे हैं। जब पाकिस्तान ने पुलवामा में जो कायरतापूर्वक हरकत की उसका बदला एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के अंदर घुसकर यह बता दिया गया कि भारत अब किसी के सामने झुकने वाला नहीं हैं। अभिनंदन ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया और जब वो पाकिस्तान में पहुंचे तो हमारे मोदी जी ने पाकिस्तान को यह बता दिया कि हमारे पायलट को समय सीमा में हमारे देश के हवाले करें अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, अटेर जनपद के उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, सरपंच सुघर सिंह नरवरिया, मण्डल अध्यक्ष राय सिंह नरवरिया, श्रीमती इंजीनियर अनन्या शर्मा, विनोद यादव पूर्व सरपंच आदि लोग उपस्थित रहे।




Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com