पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> जिले के विकासखंड रौन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं म.प्र. जन अभियान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर ग्राम एवं नगरी क्षेत्र में प्रस्फुटन समिति, सामाजिक संस्था एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र द्वारा रोन, चंदावली, मिहोना आदि स्थानों पर पौधारोपण कार्य किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक जय प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। शर्मा ने कहा माननीय मुख्यमंत्री पर्यावरण के प्रति संवेदनशील है उन्होंने पृथ्वी पर हो रहे पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए जन-जन को पौधरोपण जैसे पुण्य कार्य से जुडने का आव्हान किया है। हम सब लोगों को अपने गांव अपने नगर को प्रदूषण से बचाने हेतु आगे आकर सहभागिता करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में प्रेंम नारायण शर्मा सदस्य बाल कल्याण समिति, आदि लोग उपस्थित रहे।