मध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका निराकरण सुनिश्चित करे, अन्यथा होगी कार्यवाही -कलेक्टर

भिण्ड.Shashikant Goyal/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन, समाधान एक दिवस एवं समय सीमा अंतर्गत प्राप्त पत्रों की समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश जारी किए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत आईएस ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर इकबाल मोहम्मद, एसडीएम लहार आरबी प्रजापति सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान राजस्व, पीएचई की ज्यादा शिकायतें लंबित होने पर नाराजगी जाहिर की एवं शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश संवंधित को दिए। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से सीएम हैल्पलाईन की षिकायतों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देष दिए, अन्यथा होगी कायवाही। उन्होंने समाधान एक दिवस एवं समय सीमा पत्रों की समीक्षा कर संवंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने रोजगार मूलक योजनाओ, स्ट्रीट वेंडर योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि आदि की भी विस्तृत समीक्षा की। बैठक में निर्देश दिए कि खाद्य पदार्थों में मिलावट कर रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने बैठक में स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति करें, सीएम योजना की करते है नियमित समीक्षा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर आमजन को उनका लाभ मिले इस ओर सभी अधिकारी लगातार कार्य करते रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com