मध्य प्रदेश

गोहद में चली जेसीबी, हटाए आधा दर्जन अतिक्रमण

गोहद.Desk/@www.rubarunews.com>> गोहद चौराहा इलाके में राजस्व एवं निकाय अधिकारियों ने करीब आधा दर्जन अतिक्रमण हटाए। जेसीबी चली तो मकान धराशाई होते दिखाई दिए। इस कार्रवाई से कई लोग तो बेघर हो गए हैं।

उच्च न्यायालय द्वारा विगत दिनों शासकीय महर्षि अरविन्द महाविद्यालय कॉलेज गोहद के परिसर में अवैध अतिक्रमण धारियों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाने पश्चात प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश उपरांत गोहद प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर गोहद के कीरतपुरा क्षेत्र में लगभग 44 मकानों को मौके से हटाया और कॉलेज प्रशासन को कब्जा सौंपा। इसके बाद नगर पालिका द्वारा चयनित लगभग लगभग आधा सैकड़ा अतिक्रमण बस स्टेंड इलाके से तहसील परिसर तक कब्जा हटाए गए। इस मौके पर एसडीएम आरए प्रजापति, तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद पनिका, नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह, नायब तहसीलदार श्री जैन चारों सर्किल के आरआई, पटवारी, एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा गोहद एवं चौराहा थानों के थाना प्रभारी मय पुलिस बल मौजूद रहे।

थाने से गोलंबर तक हटाया अतिक्रमण

गोहद प्रशासन द्वारा गोहद थाना मौ रोड़ से गोलंबर तिराहे तक नहर पर हुए अतिक्रमण को साफ कर दिया। यहां रखे गुमटियां कच्चे घरों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। किसान काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष गुर्जर ने कीरतपुरा गांव में आबादी की जमीन को शासकीय दिखाकर बेघरबार करने पर निंदा की गई है। उन्होंने कहा की बेघरबार हुए लोगों को तुरंत आवास उपलब्ध कराए जाएं। वही गोहद नगर मंडल अध्यक्ष विवेक जैन ने कहा कि गोहद प्रशासन गुंडागर्दी पर उतारू है। बस स्टेंड पर 45 दिन पहले नोटिस जारी किए गए और आज बुलडोजर चला दिया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com