राजस्थान

वृक्षों को राखी बांधकर मनाया हरित रक्षाबंधन पर्व

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- युवा प्रतिभाओं के सानिध्य में  बुधवार को संस्कृत दिवस व रक्षाबंधन पर्व पर स्वस्तिवाचन, शांति पाठ के साथ विश्वशांति व खुशहाली की कामना की गयी। यूथ मोटिवेटर स्वीप आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में जेतसागर रोड़ स्थित पलाश उद्यान पर पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, स्काउट व खिलाडियों ने वृक्षो को राखी बांधकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि नई पीढ़ी की युवा प्रतिभाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने व  वातावरण निर्मित करने हेतु संस्कृत दिवस व हरित रक्षाबंधन पर्व मनाया गया, जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण हमारा दायित्व विषय पर अंतर्राष्ट्रीय एडवेंचर कार्यक्रम के सहभागी आतिश वर्मा की अध्यक्षता में युवा संगोष्ठी का आयोजन हुआ, थ्रो बॉल के नेशनल प्लेयर लक्ष्य गौतम, महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा डिंपल व विप्रान्ति प्रजापत ने वृक्षारोपण की आवश्यकता, ग्लोबल वार्मिंग, बिगड़ते पर्यावरण संतुलन पर चिंता प्रकट की।  इसी क्रम में हरित रक्षाबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय की रेंजर गाइड हर्षिता प्रजापत व आरोही राठौर ने स्वस्ति वाचन से कार्यक्रम की शुरुआत की, राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की सहभागी अक्षरा गौतम व युवा महोत्सव की विजेता सिद्धि नामा के साथ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी सिटी की एनसीसी केडेट चेष्ठा सैन ने वृक्ष पूजन किया।  युवा बहिनों ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर  भावात्मक प्रार्थना कि “भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, सबको स्वस्थ व खुशहाल बनाना”। युवा प्रतिभाओं को उद्यान परिसर व आसपास की प्राकृतिक वनस्पति का  भ्रमण  कराकर पैदल हाइक गतिविधि द्वारा  उनकी महत्ता से कार्यक्रम समन्वय सर्वेश तिवारी ने परिचित करवाया तथा उनकी रक्षा की शपथ  दिलवाई। कार्यक्रम का समापन युवा दल द्वारा शांति पाठ के साथ हुआ।

कार्यक्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिटी स्कूल, श्री राम बाजपेई स्वतंत्र रोवर क्रू के सदस्यों सिद्धि नामा, हर्षिता प्रजापत, आरोही राठौर, अक्षरा गौतम, चेष्ठा सैन, डिंपल, विप्रांति प्रजापत, लक्ष्य गौतम व आतिश वर्मा ने भाग लिया।