ताजातरीनराजस्थान

धूमधाम से मनाई जाएगी महावीर जयंती महोत्सव  कार्यक्रम की पत्रिका का किया गया विमोचन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  चोगान गेट (आश्रम) जैन मंदिर बूंदी में तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या गुरु मां आर्यिका  105 सत्यमती माताजी व आर्यिका 105 हेमश्री माताजी के सानिध्य में आगामी 10 अप्रैल गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
पूज्य आर्यिका  संघ के सानिध्य में महावीर जयंती महोत्सव 2025 के कार्यक्रम की पत्रिका का विमोचन किया गया। महोत्सव समिति के संयोजक ओम प्रकाश ठग ने बताया की आगामी 10 अप्रैल 2025 गुरुवार को प्रातः 7.00 बजे से ही प्रभात फेरी मल्ला शाह जैन मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न जैन मंदिरों के दर्शन करते हुए चौगान गेट जैन मंदिर में पहुंचेगी। वहां पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष संजय कुमार जैन द्वारा झंडा रोहण  किया जाएगा।
श्री दिगंबर जैन महावीर स्वामी मंदिर (मल्ला शाह जी) में मंडल विधान पूजन,  विशाल अहिंसा वाहन रैली,  दोपहर को भव्य रथ यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए चौगान गेट जैन मंदिर में भगवान पर कलशा अभिषेक के साथ कार्यक्रम समाप्त होंगे।
सकल जैन समाज के अध्यक्ष संजय कुमार जैन  द्वारा  पूज्य आर्यिका संघ को महावीर जयंती में सानिध्य प्रदान करने हेतु श्रीफल भेंट किया।
एवं मुद्रण सामग्री पुण्यार्जक कैलाश चन्द कपिल कुमार जैन (पाण्डया) परिवार का माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
सकल जैन समाज के महामंत्री महावीर कुमार धनोप्या ने बताया की महावीर जयंती के उपलक्ष में दिनांक 7 अप्रैल 2025 को रक्तदान एवं एनीमिया जागृति शिविर लगाया जाएगा। अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।