1928 बच्चों को मिल रहा मिशन वात्सल्य योजना का लाभ
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में श्योपुर जिले में निराश्रित 1928 बच्चों को मिशन वात्सल्य के तहत स्पोन्सरशिप योजना का लाभ दिया जा रहा है। महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय ने बताया कि ऐसे बच्चें, जिनके माता-पिता नही है और वह अपने दादा-दादी अथवा नाना-नानी के साथ रह रहे है या ऐसे बच्चे जिनके पिता नही है और मॉ के साथ रह रहे है, उनके अध्ययन, पोषण इत्यादि के लिए मिशन वात्सल्य योजना के तहत स्पोन्सरशिप योजना में 1928 बच्चों को जिले में लाभ प्रदान किया जा रहा है। इन बच्चों को प्रतिमाह 4 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिले को कुल 6 करोड 22 लाख राशि का बजट आवंटन किया गया, उक्त आवंटन में से बच्चों के खाते में राशि अंतरित की जा रही है। योजना अंतर्गत पात्र ऐसे बच्चे जिनका खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी इनेबल्ड नही है, वे तत्काल अपना खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी इनेबल्ड कराने की प्रक्रिया पूर्ण करें, जिससे राशि मिलने में कोई समस्या नही हों।