25 नवंबर को बड़ी संख्या में घरों से निकलें मताधिकार का करें प्रयोग
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बूंदी जिलेवासियों से अपील की है कि 25 नवंबर, 2023 को बड़ी संख्या में घरों से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मताधिकार का प्रयोग करने का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। किसी भी तरह के भय से परेशान नहीं हों, प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, जो अफवाह फैलाते हैं या चुनाव को किसी तरह प्रभावित करते है, उसकी जानकारी हमें दें, ताकि उस पर त्वरित कार्यवाही की जावे।