खेलताजातरीनश्योपुर

दो गुने जोश और फिर मिलेगे के संकल्प के साथ ओलंपियाड का समापन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>जिला प्रशासन के तत्वाधान में गत तीन दिनो से जारी जिला स्तरीय ओलंपियाड का आज पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। खिलाडियों ने दो गुने जोश के साथ फिर मिलेगे का संकल्प लेते हुए खेल परिसर से विदाई ली।
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि अगले वर्ष फिर से और भी अधिक विशाल स्तर पर ओलंपियाड का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी तथा विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किये गये। जिला प्रशासन की ओर से विशेष रूप से तैयार कराये गये गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेंडल खिलाडियों को प्रदान किये गये। प्रथम स्थान के लिए गोल्ड, द्वितीय स्थान के लिए सिल्वर एवं तृतीय स्थान के लिए ब्रांज मेंडल दिये गये, इसके साथ ही उन्हें बैग भी प्रदान किये।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि इस ओलंपियाड में लगभग 03 हजार खिलाडियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया, उन सभी खिलाडियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र दिये जायेगे। इस अवसर पर एसडीएम मनोज गढवाल, तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल, जिला खेल अधिकारी अरूण सिंह चौहान, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  एमपी पिपरैया, डीपीओ महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, खेल अधिकारी स्कूल शिक्षा अजय त्रिवेदी, कॉलेज से  मनु भदौरिया सहित ट्रेक एडं फील्ड अम्पायर आदि उपस्थित रहें। इस अवसर पर खेल समिति के सभी सदस्यों एवं ट्रेक एडं फील्ड स्टॉफ को भी सम्मानित किया गया।
एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं में यह रहे विजेता
राष्ट्रीय स्तर के सिथेंटिक ट्रेक खेल परिसर में आयोजित भव्य जिला स्तरीय ओलंपियाड में एथेलेटिक्स की 8 विधाओं की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। बालक जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड में प्रंशात धाकड प्रथम, कृष्णा विक्का द्वितीय एवं शिबतेन अंसारी तृतीय स्थान पर रहें। 200 मीटर दौड में प्रंशात धाकड प्रथम, अजय आदिवासी द्वितीय एवं सौरभ शाक्य तीसरे स्थान पर रहें। 400 मीटर दौड में सौरभ शाक्य प्रथम, संतोष मडकामी द्वितीय एवं आशीष निबोरिया तीसरे स्थान पर रहें। 800 मीटर दौड में युवराज सिंह जादौन प्रथम, विष्णु पटेलिया द्वितीय एवं केशव प्रजापति तीसरे स्थान पर रहें।
बालिका वर्ग के फाइनल में 100 मीटर दौड में ईशा दुबे ने बाजी मारी, उन्हें प्रथम स्थान मिला, लक्ष्मी गुर्जर दूसरे एवं वर्षा ओढ तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर दौड में रूबी धानुक प्रथम, दुर्गेश प्रजापति द्वितीय एवं लक्ष्मी गुर्जर तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड में सुनीता गुर्जर ने प्रथम स्थान हासिल किया, सिमरन मीणा ने द्वितीय और दिव्या राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड में वर्षा ओढ प्रथम रही, जबकि प्रिया गुर्जर को द्वितीय एवं लक्ष्मी गुर्जर को तीसरा स्थान मिला।
लंबी कूद बालक जूनियर वर्ग में कृष्णा विक्का प्रथम स्थान पर रहें, विक्रम सुमन एवं राकेश भिलाला ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। गोला फेक प्रतियोगिता के फाइनल में विष्णु राठौर विजेता रहें। विकास यादव को दूसरा एवं संदीप राजपूत को तीसरा स्थान हासिल हुआ। चक्का फेक में चेतन शर्मा ने बाजी मारी और सुनील ढेगदा एवं सुनील विजयपुर को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल हुआ। भाला फेक प्रतियोगिता में सत्यराम गुर्जर प्रथम रहें, पवन गुर्जर को द्वितीय एवं गणेश कुमार को तृतीय स्थान मिला।
बालिका जूनियर वर्ग अंतर्गत लंबी कूद की फाइनल प्रतियोगिता में रूबी धानुक प्रथम, सोनम रावत द्वितीय एवं कृतिका सिंह तृतीय स्थान पर रही। गोला फेक में भूरी पटेलिया को प्रथम, सोमवती राजपूत को द्वितीय एवं कनक शर्मा को तृतीय स्थान मिला। चक्का फेक प्रतियोगिता में माया राजपूत प्रथम, कृतिका सिंह द्वितीय एवं मनीषा राजपूत तृतीय स्थान पर रही। भाला फेक प्रतियोगिता के फाइनल में वर्षा विजेता रही, जबकि नव्या नायक दूसरे एवं अनिका गुप्ता तीसरे स्थान पर रही।
सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड में अंकित रजक विजेता रहे, अनूप गुर्जर द्वितीय एवं राज सिंह जादौन तृतीय स्थान पर रहें, 200 मीटर दौड में हर्ष यादव प्रथम, भानू राठौर द्वितीय एवं मोंटू मीणा तृतीय स्थान पर रहें। 400 मीटर दौड में विवेक वैष्णव प्रथम, सुनील गौतम द्वितीय एवं हर्ष यादव तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड में नंदू माझी विजेता बनें, जबकि विजय शर्मा फर्स्ट तथा कुनाल सैकेड रनरअप रहें।
बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड में चंचल प्रजापति विजेता रही, राधा कुशवाह फर्स्ट तथा मधु माहौर सैकेड रनरअप रही। 200 मीटर दौड में भी चंचल प्रजापति ने अपना परचम लहराया और विजेता बनी, जबकि सीमा रावत एवं मधु माहौर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड में भी चंचल प्रजापति ने सबको पीछे छोडते हुए विजेता का खिताब जीता। मधु माहौर को दूसरा एवं गौरी गुर्जर को तीसरा स्थान मिला। 800 मीटर दौड में भी चंचल प्रजापति ने अपना परचम लहराया, पूनम प्रजापति फर्स्ट एवं गौरी गुर्जर सैकेड रनरअप रही।
सीनियर बालक वर्ग लंबी कूद फाइनल प्रतियोगिता में संदीप सिंह जादौन प्रथम, माहिर कुरैशी द्वितीय एवं जतिन शिवहरे तृतीय स्थान पर रहें। गोला फेक में गगनदीप सिंह को प्रथम, कुनाल गौड को द्वितीय, राज सिंह जादौन को तीसरा स्थान हासिल हुआ। चक्का फेक में इमरान खान विजेता रहें, हर्ष को द्वितीय एवं जितेश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। भाला फेक में अंकित प्रथम, इमरान खान द्वितीय एवं हर्ष यादव तृतीय स्थान पर रहे।
सीनियर बालिका वर्ग लंबी कूद के फाइनल में सीमोन राजौरिया विजेता रही, चंचल प्रजापति को द्वितीय एवं मधु माहौर को तृतीय स्थान मिला। गोला फेक में भी सीमोन राजौरिया ने बाजी मारी, पूजा जाटव द्वितीय एवं सोमवती जाटव तृतीय स्थान पर रही। चक्का फेक प्रतियोगिता में अनिका गुप्ता ने प्रथम, सीमोन राजौरिया ने द्वितीय एवं मधु माहौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेक प्रतियोगिता में सीमोन राजौरिया विजेता बनी, मधु एवं गौरी गुर्जर को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल हुआ।
कबड्डी के सीनियर वर्ग में पीजी कॉलेज का परचम
कबड्डी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पीजी कॉलेज ने परचम लहराया, बालक एवं बालिका दोनो वर्ग में पीजी कॉलेज की टीम ने खिताबी जीत हासिल की, जबकि बालक एवं बालिका वर्ग में पीजी कॉलेज कराहल की टीमे उप विजेता रही। इस प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज की सैकेड टीम तथा ढोढर कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही।
बालक जूनियर वर्ग में बडौदा की टीम ने विजेता का स्थान हासिल किया, जबकि गोरस की टीम उप विजेता रही। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल की टीम को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में कराहल ने प्रथम, ढेगदा ने द्वितीय एवं ढोढर ने तृतीय स्थान हासिल किया।
रस्साकसी प्रतियोगिता के विजेता
रस्साकसी प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में श्योपुर की टीम प्रथम, विजयपुर की द्वितीय एवं ढोढर की टीम तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में श्योपुर ने प्रथम, ढोढर ने द्वितीय तथा पीएम हॉस्टल श्योपुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग जूनियर अंतर्गत कराहल की टीम विजेता रही, जबकि कस्तूरबा गांधी छात्रावास श्योपुर तथा एसपीएस श्योपुर की टीम क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में पीजी कॉलेज की टीमें विजेता एवं उप विजेता रही, जबकि ढोढर कॉलेज की टीम को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
बॉलीवाल प्रतियोगिता के विजेता
बॉलीवाल प्रतियोगिता बालक सीनियर वर्ग में कराहल की टीम विजेता रही, जबकि श्योपुर की टीम उप विजेता बनी, बालक जूनियर वर्ग में श्योपुर एसपीएस की टीम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि कराहल की टीम उप विजेता रही। बालिका जूनियर वर्ग में श्योपुर एसपीएस की टीम विजेता रही तथा कराहल की टीम उप विजेता बनी।
बेडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता
बेडमिंटन प्रतियोगिता के बालक सीनियर वर्ग में गगनदीप विजेता रहें, जबकि जतिन शिवहरे द्वितीय एवं रविकांत राय तृतीय स्थान पर रहें। बालिका सीनियर वर्ग में निशिता तोमर विजेता रही, कायनात अंसारी दूसरे एवं वसुंधरा तीसरे स्थान पर रही।
बालक जूनियर वर्ग में रूद्रांश ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अग्रिम द्वितीय एवं कुशाग्र तृतीय स्थान पर रहें। बालिका जूनियर वर्ग में कोरल जाट ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय एवं अनवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।