मतदान करने की सामूहिक शपथ दिलाई
दतिया @rubarunews.com>> लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में “स्वीप” मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वदेश नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेमई एवं सीतापुर के संयुक्त तत्वावधान में मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद व रामजीशरण राय मुख्य कार्यकारी स्वदेश नवांकुर संस्था दतिया के मार्गदर्शन में आयोजित गतिविधियों की श्रृंखला में शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेंमई में मतदाता जागरूकता हेतु मताधिकार हेतु प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक निर्भीक, निडर, बिना लोभ लालच के मतदान करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेमई प्रधानाचार्य जागेश्वर भगत, बीएलओ अशोक श्रीवास्तव, बीएलओ बलराम कुशवाहा, नीतू श्रीवास्तव, ललीमंजू तिर्की, रामकिशोर बिलैया, रेखा गुप्ता, विनय शर्मा, उमाचरण पटवा, गीता पांचाल, कमला कुशवाहा, रानी केवट, कला सेन, सुधा परिहार, रामदेवी श्रीवास्तव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि सम्मिलित रहीं।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित मतदान शपथ में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेंमई के बलवीर पाँचाल, आयुष राय, अशोककुमार शाक्य अंकित दाँगी, ब्रिजकुअँर पाँचाल, शिवा राय, ब्रजेन्द्र कुमार व मोहिनी परिहार आदि की सराहनीय भूमिका रही। उक्त जानकारी स्वदेश नवांकुर संस्था समन्वयक पीयूष राय ने दी।