ताजातरीनराजस्थान

NQAS टीम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुरा का निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की NQAS टीम ने बुधवार क़ो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुरा का निरीक्षण किया। भारत सरकार की टीम ने गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत संस्थान के छः विभागों का अलग अलग निरीक्षण किया। केन्द्रीय निरीक्षण टीम में डॉ.सतीश प्रजापति, डॉ.एकता पांडे तथा स्टेट  टीम  में विकास पांडे, सौरभ शर्मा शामिल रहे। निरीक्षण के बाद टीम निरीक्षण रिपोर्ट भारत सरकार को भिजवाएंगी। सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि बुधवार क़ो पीएचसी रानीपुरा का  भारत स्तर का मूल्यांकन किया गया है, जिसमे मानको के आधार पर  70 फीसदी अंक प्राप्त होने पर आगामी 3 साल तक संस्थान को तीन लाख रुपए प्रत्येक साल मिलेंगे। जिसमें से 25 फीसदी स्टॉफ इंसेंटिव रहेगा तथा 75 प फीसदी संस्थान का कायाकल्प करने में काम मे लिया जायेगा।
डा सामर ने बताया की निरीक्षण के दौरान जिला स्तर से डिप्टी सीएमएचओ कमलेश शर्मा, जिला  प्रबंधक राहुल माथुर, बीसीएमओ डॉ. राकेश मंडोवरा, बीपीएम अशोक वैष्णव, सहित  जिला स्तरीय क्वालिटी टीम के शोबित गहलोत, जितेंद्र कुमार ने संस्थान का चयन होने के लिए अपना पूरा सहयोग और मार्गदर्शन दिया। वहीं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.राशि पंवार, नर्सिंग ऑफिसर श्याम लाल सोनी, रोहित मीणा, दीपक शर्मा, एलटी भानु प्रताप, पीएचएस विनोद, फार्मासिस्ट राजा राम मीणा, डाटा ऑपरेटर, ओमप्रकाश, सीएचओ गणेश, सादिक, जितेंद्र, दिनेश, भोजराज आदि निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।