ताजातरीनराजस्थान

रामगढ़ में बढ़ा गिद्धों का कुनबा, नजर आए नन्हे मेहमान

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ साथ गिद्धों का कुनबा भी बढ़ने लगा है। टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के झारबन्धा क्षेत्र में भारतीय गिद्धों ( Indian vulture or long-billed vulture (Gyps indicus) की नेस्टिंग सामने आई है तथा इनके बच्चे उड़ान भरना सीख रहे हैं। शुक्रवार को टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक गिद्ध उड़ान भरने की कोशिश करते देखा गया। गश्त कर रहे वनकर्मियों ने उसे घायल समझा और उसे बूंदी के पशु चिकित्सालय में लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसकी प्राथमिक चिकित्सा की और स्वस्थ बताया। वन विभाग ने गिद्ध को अपनी सुरक्षा में लिया है और जल्दी ही वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। इसी प्रकार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कोर 2 में भी एक नन्हा गिद्ध दो दिन पहले वन विभाग ने पकड़ा था और उसे कोटा चिड़ियाघर में लेकर गए जहां से उसे वापस उसी स्थान पर रिलीज कर दिया। रेस्क्यू टीम प्रभारी बुद्धराज सिंह हाड़ा व कुलदीप सिंह हाड़ा ने बताया कि टाइगर रिजर्व में झारबन्धा सहित अन्य जगहों पर गिद्धों की नेस्टिंग देखी जा रही है तथा इनकी संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पर्यावरण संरक्षण एवं जैवविविधता के महत्वपूर्ण घटक गिद्धों की संख्या का बढ़ना बूंदी में इको टूरिज्म के लिए शुभ संकेत है। गौरतलब है कि टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जिले में गिद्धों के संरक्षण की योजना पर काम शुरू कर दिया है और इसके परिणाम भी दिखने लगे है। भीमलत क्षेत्र के जंगलों में भी गिद्धों की तादात लगातार बढ़ रही है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जिले में गिद्धों का कुनबा बढ़ेगा।