ताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

दलारनां खुर्द में विधिक साक्षरता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष  राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में  पवन कुमार बांदिल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आज ग्राम दलारना खुर्द में ग्रामीणजन को कानूनी रूप से जागरूक करने हेतु विधिक जागरूकता शिविर सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त जागरूकता शिविर में उपस्थित ग्रामीणजन को नालसा की स्कीम- आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना, नालसा की स्कीम  असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये विधिक सेवायें, व निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में अवगत कराया। साथ ही उन्हें दिनांक 24 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाले समाधान आपके द्वार योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में भी अवगत कराया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणजन द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में बताया गया जिस पर उक्त ग्राम के सचिव को ग्रामीणजन द्वारा व्यक्त समस्याओं पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही शिविर के दौरान ही ग्राम दलारना खुर्द के 99 ऐसे बच्चें चिन्हित किये गये, जिनका जन्म प्रमाण पत्र बने हुए तथा आधार कार्ड बनाये जाने है, जिसके संबंध में उक्त सूची में से 05 वर्ष के सभी बच्चों को चिन्हित किये गये एवं इनके आधार कार्ड हेतु शिविर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ ही स्वास्थ्य शिविर के दौरान 39 ग्रामीणजों के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किया जाकर निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई।
उक्त शिविर में  पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिविसेप्रा, डॉ. ब्रजमोहन रामपुर, चिकित्सा अधिकारी,  बनवारी लाल, नर्सिंग स्टॉफ,  पुरन मीणा, सचिव, दलारना खुर्द व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।