ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

डाइट श्योपुर द्वारा कुनो के शिक्षा सारथी पत्रिका का विमोचन Kuno’s Shiksha Sarathi magazine released by DIET Sheopur

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>डाइट श्योपुर द्वारा प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया पर चल रहे डिजिटल कोर्स की श्रृंखला के आधार पर जिले के शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने एवं कोर्स की सीख को शाला तक ले जाने के प्रयासों के आधार पर चयनित शिक्षकों के विचारों का संकलन कर एक पत्रिका कुनो के शिक्षा सारथी का विमोचन किया गया।

डाइट श्योपुर द्वारा कुनो के शिक्षा सारथी पत्रिका का विमोचन Kuno’s Shiksha Sarathi magazine released by DIET Sheopur

डाइट श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को आमंत्रित किया गया इस पत्रिका में इन शिक्षकों के विचार प्रकाशित किए गए हैं, जिसे जिले के अन्य शिक्षक पत्रिका के माध्यम से मोटिवेट होंगे और अपनी शाला तक कोर्स की सीख को ले जाने का प्रयास करेंगे उक्त पत्रिका का यह पहला अंक है इसके बाद जिले के अन्य शिक्षकों के विचार लिए जाकर अन्य अंक भी प्रकाशित किया जाएगा डाइट द्वारा शिक्षक सफदर हुसैन नकवी को डाईट की ओर से एक कहानी प्रकाशित करने पर प्रशस्ति पत्र भी दिया गया एवं शिक्षक जितेंद्र अमूले को क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान जिला भोपाल में नौ राज्यों के कार्यशाला में श्योपुर जिले के प्रतिनिधित्व करने के लिए भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया उक्त कार्यक्रम में जिले के डाईट प्राचार्य राघवेंद्र सिकरवार, जिला परियोजना समन्वयक डॉ पी एस गोयल, कराहल बी आर सी सी अजय रावत श्योपुर बी आर सी सी  हरिशंकर बाथम प्रशिक्षण प्रभारी राजेश त्रिवेदी एपीसी एकेडमिक राकेश शर्मा डाइट फैकल्टी प्रदीप मुदगल एवं पूर्व एपीसी आनंद दीक्षित एवं पीपल संस्था राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से रश्मि मिश्रा द्वारा सहभागिता की गई।