ताजातरीनराजस्थान

एकीकृत पर्यावास मूल्यांकन में मिली जनवि बूंदी को पांचवा ग्रीन रेटिंग

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जवाहर नवोदय विद्यालय बूंदी को भारत सरकार के ऊर्जा और संसाधन संस्थान नई दिल्ली की ओर से देशभर के सभी जिलों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों हेतु कराये गये एकीकृत पर्यावास मूल्यांकन के लिए ग्रीन रेटिंग की ग्रेडिंग में पांचवा स्थान मिला है।
जनवि बूंदी के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्जा और संसाधन संस्थान नई दिल्ली की परियोजना अधिकारी श्रीमती मुमीता घोष द्वारा कराये गये सर्वे के आधार पर जारी देशभर के जनवि के लिए निर्धारित ग्रेडिग में जनवि बूंदी को देशभर के सभी जिलो में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु कराये गये निरीक्षण के दौरान पर्यावास मूल्यांकन के लिए ग्रीन रेटिंग की ग्रेडिंग में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है तथा नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री योगेश नागर, कला शिक्षक ने जाकर इस पुरस्कार को प्राप्त किया यह बूंदी जिले के लिए अत्यन्त गौरव का विषय है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय के सभी स्टॉफ सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उन सभी के अथक प्रयासों व मेहनत के परिणामस्वरूप ही जनवि बूंदी का नाम इतने बड़े पुरस्कार हेतु नामित हुआ है इसके लिए सभी बधाई के पात्र है।