प्रशिक्षण से अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र.1 के श्योपुर एवं विजयपुर में आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है।
नोडल प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 16 एवं 17 अक्टूबर को शासकीय महाविद्यालय श्योपुर एवं अशासकीय ज्ञानदीप कॉलेज विजयपुर में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में 28 अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाये गये, इन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किये जा रहे है।
प्रशिक्षण से अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों में उपयंत्री जल संसाधन केशव प्रसाद शर्मा, प्राथमिक शिक्षक महेशचंद जाटव, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्रीमती चारू पोरवाल, माध्यमिक शिक्षक श्रीमती आरती मौर्य, माध्यमिक शिक्षक रामअवतार मीणा, निरीक्षक नापतौल दिलीप कुमार जडिया, सहायक ग्रेड-1 विजय सिंह मीणा एवं रवि कुमार, सहायक ग्रेड-2 सुरेन्द्र कुमार मीणा, लिपिक सह रोकडिया नीरज मीणा, सहायक ग्रेड-2 जितेन्द्र कुमार मौर्य, लेखाधिकारी श्रीमती राखी माहौर, उपयंत्री महेन्द्र कुमार अगरैया, टीजीटी विजय कुमार बैरवा, माध्यमिक शिक्षक सेंसईपुरा श्रीमती महिला रावत, माध्यमिक शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी गौस्वामी, माध्यमिक शिक्षक मुनेश, मानचित्रकार राजभारती प्रजापति, प्रधानाध्यापक रामकिशन आदिवासी, माध्यमिक शिक्षक मीनू नायक, प्राचार्य एमपी मौर्य, लेखापाल सतेन्द्र सिंह चौहान, शिक्षक प्रेम सिंह जादौन, सीएचओ मोहनलाल सैनी, अध्यापक जगदीश धाकड, उपयंत्री श्रीधर लाल अटेरिया, शिक्षक श्रीमती प्रियंका पाल के नाम शामिल है।