राजस्थान

इनरव्हील क्लब ने किया छतरी व कपड़े के थैलों का वितरण Innerwheel Club distributed umbrella and cloth bags

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> इनरव्हील क्लब की ओर से सोमवार को सेवाभावी कार्य के तहत बाजार में छतरी व कपड़े के थैले वितरित किए गए। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सुनीता सोमानी ने बताया कि क्लब द्वारा 200 कपड़े के थैले व 15 छतरी फल विक्रेताओं को उपलब्ध कराएं गए। छतरी पाकर विक्रेताओं ने भूरी-भूरी प्रशंसा की ओर उनके चेहरे पर खुशी झलक गई। संतोष भाकल ने कपड़े के थैले उपलब्ध कराते हुए कहा कि क्लब का सेवाभावी कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान इनरव्हील क्लब अध्यक्ष सुनीता सोमानी, सचिव निशा गुप्ता,उपाध्यक्ष रजनी नुवाल, सरोज न्याति, श्यामलता शर्मा,शारदा न्यारी,गायत्री गुप्ता आदि महिलाएं मौजूद रही।

इनरव्हील क्लब ने किया छतरी व कपड़े के थैलों का वितरण Innerwheel Club distributed umbrella and cloth bags