ताजातरीनराजस्थान

आर्थिक सशक्तिकरण महिला सशक्तिकरण का अनिवार्य पहलू – डी पी काबरा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नवाचार कार्यक्रम राजस्थान मेरी उड़ान की श्रृंखला में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता के द्वारा मंजरी संस्थान एवं शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता, अल्प बचत एवं घरेलू उद्यम प्रोत्साहन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता आरसेटी से पधारे डी पी काबरा द्वारा की गई।
मंजरी संस्थान से मनीष सिंह द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया तथा शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी की सफ़ीना ने राजस्थान मरू उड़ान एवं कार्यशाला की सारगर्भित जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएं घर की लक्ष्मी है क्योंकि बचत की शुरुआत महिलाओं द्वारा ही की जाती है।
आरसेटी से पधारे डी पी काबरा ने संभागियों को अल्प बचत का महत्व बताते हुए कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण आर्थिक सशक्तिकरण के बिना संभव नहीं है क्योंकि अर्थ से आत्मविश्वास आता है और आत्मविश्वास लबरेज महिला का आकाश की ऊंचाई छू लेना असंभव नहीं है। इसी के साथ इन्होंने स्वयं सहायता समूह, सुकन्या समृद्धि योजना, लोन एवं सिविल, ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन एवं ठगी से जागरूक रहने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
जिला उद्योग केंद्र के वरिष्ठ सहायक पंकज मीणा ने घरेलू उद्यम प्रोत्साहन के बारे में बताया कि कैसे महिलाएं विभाग की सब्सिडी योजनाओं का लाभ लेते हुए अपना स्वयं का उद्यम स्थापित कर आत्मनिर्भर हो सकती है।
महिला अधिकारिता विभाग के वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण ने विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की।
पन्नाधाय महिला सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र की काउंसलर अक्षिता द्वारा सभी का धन्यवाद किया।
कार्यशाला में जिला उद्योग केंद्र से विष्णु शर्मा, डीएचईडब्लू केंद्र की जेंडर स्पेशलिस्ट विनीता अग्रवाल, साथिन डाबी पूजा राजनट, एवं मंजरी संस्थान व शिवि संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com